---Advertisement---

मझिआंव: आपसी झगड़े में युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

On: January 3, 2025 4:58 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): थाना क्षेत्र के मोरबे पंचायत अंतर्गत चीरकुटही गांव में आपसी झगड़े के दौरान गिरजानंद उरांव के 18 वर्षीय पुत्र अमरेश उरांव को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया। घायल अमरेश उरांव का उपचार स्थानीय सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में समाचार लिखे जाने तक जारी था। चिकित्सक के अनुसार युवक के माथे एवं शरीर के कई भागों में गंभीर चोट आई है। जिसे रेफर किया जा सकता है।

इधर इस संबंध में घायल के पिता गिरजानंद उरांव के द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। इधर इस संबंध में बबलू उरांव के पत्नी सह घायल अमरेश उरांव के चाची इंद्रावती देवी ने बताई की मेरे पति दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए गए हैं। इसी का लाभ उठाकर अपने ही गोतीया परिवार 45 वर्षीय सोमर उरांव एवं उनकी पत्नी तारा मुनी देवी तथा पुत्री खुशबू कुमारी मुझे चारों तरफ से घर कर गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर रहे थे। इसे देखकर मेरा भतीजा अमरेश उरांव मुझे बर बचाव में आया ही था। इसी दौरान सोमर उरांव लाठी से अमरेश उरांव के माथे पर वार कर दिया और देखते ही देखते उनकी पत्नी एवं पुत्री मारपीट करने लगे। उन्होंने कहा कि सोमर उरांव लगातार दो दिनों से शराब पीकर मुझे गाली गलौज कर रहा था और अभी भी कर रहा है।

इधर प्रभारी थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now