---Advertisement---

अबुआ दिशोम राज में JMM के तथाकथित नेता कर रहे हैं मनमानी जिला प्रशासन मौन!

On: February 16, 2025 2:42 AM
---Advertisement---

अबुआ: दिशूम आबुआ: राज की झामुमो सरकार में,

आदिवासी समाज अस्तित्व और पहचान को बचाने के लिए कर रहे हैं संघर्ष; राम सिंह मुंडा

जमशेदपुर: आदिवासी सुरक्षा परिषद जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा ने अनुमंडल अधिकारी धालभूम जमशेदपुर को एक आवेदन पत्र देकर, जमशेदपुर के टेल्को थाना परिसर में आदिवासी सुरक्षा परिषद जमशेदपुर महानगर के बैनर तले,आगामी दिनांक 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन करने हेतू जानकारी दिया है, एवं पर्याप्त सुरक्षा बल नियुक्त करने का आग्रह किया है,

उल्लेखनीय है कि विगत 18 जनवरी 2025 को प्रदीप गुहा उर्फ छोटका एवं कुछ अन्य लोग काली मंदिर परिसर सलगाझुड़ी में टुसू मेला आयोजन करने का आदेश ले कर, मंदिर परिसर से लगभग 1000 मीटर दूर आदिवासी कला सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए एनओसी प्राप्त जमीन पर, आदिवासी आस्था का प्रतीक सरना झंडा, पूजा स्थान, पूजा स्थल की झोपड़ी, 50 हरे भरे फलदार पेड़ पौधे, को नष्ट कर उक्त स्थान पर जमीन कब्जा करने के नियत से, जबरन टुसू मेला लगाने का कार्य किया, जिसकी लिखित शिकायत दिनांक 19 जनवरी 2025 को श्री राम सिंह मुंडा के द्वारा टेल्को थाना में दिया गया था, परंतु आयोजन समिति के संरक्षक प्रदीप गुहा उर्फ छोटका एवं अन्य लोग झा मु मो कार्यकर्ता होने के कारण उन लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई,

जिससे उन लोगों का मनोबल और अधिक बढ़ गया, और फिर से 13 फरवरी को अस्थाई घेराबंदी को तोड़ते हुए फिर सरना झंडा को उखाड़ फेंकने का काम कराया गया,

श्री राम सिंह मुंडा ने आदिवासी सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष श्री रमेश हांसदा से विचार विमर्श कर आगामी 21 फरवरी को टेल्को थाना परिसर में संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, इस धरना प्रदर्शन में आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे,

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि अबुआ: दिशूम आबुआ: राज वाली JMM सरकार में आदिवासी समुदाय अपना अस्तित्व और पहचान को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, झारखंड मुक्ति मोर्चा के ही कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि एनओसी प्राप्त जमीन पर आदिवासी कला सांस्कृतिक भवन का निर्माण हो तभी तो लगातार आदिवासी समुदाय के लोगों को परेशान करने का कार्य तथा कथित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कर रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now