---Advertisement---

अमेरिका में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिरा यात्री विमान, 60 लोग थे सवार

On: January 30, 2025 3:40 AM
---Advertisement---

Plane Crash: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के पास बुधवार रात एक भयानक हवाई हादसा हुआ, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 लैंडिंग के दौरान एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गई। यह घटना रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) के पास हुई, जिसके बाद विमान पोटोमैक नदी में जा गिरा। डीसी फायर और ईएमएस (DCFD) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गईं। डी.सी. विमान दुर्घटना के बाद कम से कम 4 लोगों को बचाया गया है। घटना के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू हो गया। डीसी फायर और ईएमएस की टीमों ने गोताखोरों और चिकित्सा कर्मियों के साथ मिलकर यात्रियों और चालक दल को बचाने का प्रयास किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक हताहतों की सही संख्या सामने नहीं आई है।

अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए उतर रहा था, जब अचानक यह एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान नियंत्रण खोकर पोटोमैक नदी में जा गिरा। हेलीकॉप्टर को भी भारी नुकसान पहुंचा और वह नदी के पास क्रैश हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now