Plane Crash: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के पास बुधवार रात एक भयानक हवाई हादसा हुआ, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 लैंडिंग के दौरान एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गई। यह घटना रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) के पास हुई, जिसके बाद विमान पोटोमैक नदी में जा गिरा। डीसी फायर और ईएमएस (DCFD) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गईं। डी.सी. विमान दुर्घटना के बाद कम से कम 4 लोगों को बचाया गया है। घटना के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू हो गया। डीसी फायर और ईएमएस की टीमों ने गोताखोरों और चिकित्सा कर्मियों के साथ मिलकर यात्रियों और चालक दल को बचाने का प्रयास किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक हताहतों की सही संख्या सामने नहीं आई है।
अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए उतर रहा था, जब अचानक यह एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान नियंत्रण खोकर पोटोमैक नदी में जा गिरा। हेलीकॉप्टर को भी भारी नुकसान पहुंचा और वह नदी के पास क्रैश हो गया।