---Advertisement---

बागबेड़ा:महावीर झंडा जुलूस में दो पक्षों में संघर्ष,बना रण क्षेत्र,पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की, तनाव,भारी पुलिस तैनात

On: April 7, 2025 4:24 PM
---Advertisement---

पत्रकारों के साथ भी धक्का मुक्की, रिकॉर्डिंग कर रहे पुलिसकर्मी से मोबाइल छीनने का प्रयास,बल प्रयोग कर स्थिति संभाली

जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना क्षेत्र एलबीएसएम कॉलेज रोड महावीरी झंडा विसर्जन जुलूस उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। जब जुलूस निकालने के पहले ही दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से कुल दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। इधर-उधर घटना के बाद जितेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गया गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करने लगे।

घटना की खबर मिलते ही बागबेड़ा और परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।इस दौरान पुलिस के स्पेशल ब्रांच के एसआई अमित शर्मा वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी जितेंद्र यादव के साथ मौजूद कुछ युवकों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस पर आरोप लग रहा है कि पहले पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को हस्तक्षेप करने के लिए कहा, जिसके बाद बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया गया। इस बीच पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी और धक्का-मुक्की की खबर है।

स्थिति को काबू में लाने के लिए परसुडीह थाना प्रभारी फैज़ अकरम अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

हंगामे के दौरान पुलिस एक युवक को पकड़कर ले जा रही थी, लेकिन जितेंद्र यादव और उनके साथियों ने उसे जबरन छुड़ाकर अपने साथ ले गए। करीब एक से डेढ़ घंटे तक अफरातफरी का माहौल और तनाव बना रहा। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने की खबर है।

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने मौके पर पहुंचकर जितेंद्र यादव को लिखित आवेदन देने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन वे और उनके समर्थक नहीं माने। पुलिस ने घटना को पूर्व के विवाद का परिणाम बताया है और कहा है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच और कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस चौकसी बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की पुनः स्थिति ना उत्पन्न हो।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now