---Advertisement---

बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ गैंगरेप, पेड़ से बांधकर पीटा, काट दिए बाल; वीडियो बनाकर किया वायरल

On: January 5, 2026 9:54 PM
---Advertisement---

ढाका: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते 18 दिनों में पांच हिंदुओं की हत्या के बाद अब एक और दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। इस बार निशाना बनी है झेनैदाह जिले के कालिगंज थाना क्षेत्र की एक हिंदू विधवा महिला, जिसके साथ न केवल सामूहिक दुष्कर्म किया गया बल्कि उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया गया।


मामला कालिगंज के नादिपारा इलाके का बताया जा रहा है, जहां आरोप है कि दो स्थानीय बदमाशों ने 40 वर्षीय विधवा महिला को घर में घुसकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांध दिया, पीटा और जबरन उसके बाल काट दिए और इस पूरी दरिंदगी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


इस अमानवीय घटना के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को पेड़ से मुक्त कराया और गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। होश में आने के बाद पीड़िता ने कालिगंज थाने में 4 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी (हसन) को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


जमीन सौदे के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब ढाई साल पहले उसने आरोपी शाहीन और उसके भाई से करीब 20 लाख रुपये में तीन डेसिमल जमीन और एक दो मंजिला मकान खरीदा था। जमीन की रजिस्ट्री के बाद से ही शाहीन की नीयत खराब हो गई थी। वह महिला पर लगातार गलत नजर रखता था और कई बार अश्लील हरकतें करने की कोशिश कर चुका था।


महिला का कहना है कि जब उसने आरोपी के प्रस्तावों को ठुकराया तो इसके बाद से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आए दिन धमकियां दी जाती थीं और तरह-तरह से दबाव बनाया जा रहा था।


रिश्तेदारों की मौजूदगी में वारदात


पीड़िता के अनुसार, शनिवार की शाम उसके घर पर दो रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान शाहीन अपने साथी हसन के साथ जबरन घर में घुस आया और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, आक्रोश


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। मानवाधिकार संगठनों और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


यह घटना एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें