---Advertisement---

बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही ने साथी जवान को मारी गोली, मौके पर ही मौत

On: April 20, 2025 12:20 AM
---Advertisement---

बेतिया: बिहार के बेतिया पुलिस लाइन परिसर में जवानों के बीच फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस लाइन के बैरक में किसी बात को लेकर दो जवान, परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहासुनी हो गई। मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और परमजीत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल (एसएलआर) से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।

गोलियां सीधे सोनू कुमार के चेहरे पर जा लगी। सूत्रों के अनुसार सोनू को करीब 11 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य जवानों ने तत्काल परमजीत को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

घटना के बाद पुलिस लाइन में तनाव का माहौल है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद जवानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now