बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सली मारे गए हैं। दोनों नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं। मौके से 303 रायफल, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान करीब 9 बजे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी चलने लगी।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से हथियारों के अलावा विस्फोटक भी मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल आसपास के जंगलों को खंगाल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अभी रुक-रुक कर जारी है और इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी गई है। घटनास्थल से और भी अहम सुराग मिलने की संभावना है।
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर; हथियार-गोला-बारूद बरामद

