---Advertisement---

चक्रधरपुर: मामूली विवाद में भाई ने भाई को चापड़ से काट डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: April 11, 2025 11:16 AM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मामूली विवाद में बड़े भाई ने चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बुधवार देर शाम सिमिदिरी पंचायत के गांव दलकी की है। पुलिस ने हत्यारोपी चंद्रो महाली को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान प्रदीप महाली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया था। इस बात को लेकर गुस्साए बड़े भाई ने मृतक प्रदीप यानी छोटे भाई की पिटाई की और चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि चापड़ से हमला के कारण प्रदीप की आंत बाहर निकल आई थी। ज्यादा मात्रा में खून बह जाने और समय पर सही इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई। पुलिस ने दबिश दे हत्यारोपी चंद्रो को गिरफ्तार कर लिया। चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now