---Advertisement---

आदिवासी छात्र संघ ने प्रभारी कुलपति से मुलाकात न होने पर जताई गहरी नाराज़गी

On: August 30, 2024 2:37 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता (हजारीबाग)

हजारीबाग:-राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के महासचिव विक्की कुमार धान के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा से मुलाकात करने पहुंचा, लेकिन कुलपति ने मिलने से इंकार कर दिया, जिससे आदिवासी छात्रों में गहरी नाराज़गी है। वहीं प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य विश्वविद्यालय में आदिवासी छात्रों की समस्याओं को उठाना और विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज में एलएलएम नामांकन से संबंधित अधिसूचना जारी करने के मुद्दे पर चर्चा करना था।

छात्रों का कहना है कि कुलपति से मिलने का इंतजार किया गया, लेकिन अंततः मुलाकात नहीं हो सकी। जब छात्रों ने बात करने की कोशिश की, तो कुलपति ने उन्हें डांट दिया, जिससे छात्रों में निराशा और गुस्सा फैल गया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब रजिस्ट्रार ने भी छात्रों की समस्याओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

अंततः आवेदन कार्यालय में रिसीव कराया गया। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। आदिवासी छात्रों का आरोप है कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी हित की बात करते हैं, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन आदिवासी छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now