---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में युवती से गैंगरेप, डाॅयल 112 के ड्राइवर समेत 5 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम; मचा हड़कंप

On: January 10, 2026 3:23 PM
---Advertisement---

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसईसीएल के एक आवास में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य वारदात में पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 के चालक की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 8 जनवरी की रात की है। बाकी मोगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिकार बनाया। आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर एसईसीएल के एक मकान में ले गया, जहां पहले से मौजूद अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।


पांच आरोपी शामिल, दो गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल पांच आरोपी शामिल थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और टीमों का गठन किया गया है।


पीड़िता का मेडिकल परीक्षण, FIR दर्ज


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़िता को तत्काल उपचार और चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। पीड़िता की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई है।


वहीं मामले में सिविल लाइन थाना में पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


पुलिस विभाग की भूमिका पर उठे सवाल


डायल 112 के चालक की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच के संकेत दिए हैं।


फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now