ख़बर को शेयर करें।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है। आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, इससे पहले  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में रविवार को 50 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है। यह पहली बार है जब इनती बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी नक्सलियों पर 68 लाख का इनाम था।

यह आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव के समक्ष किया गया। इस दौरान वहां डीआईजी और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। बीजापुर में 50 नक्सलियों के सरेंडर का कारण सुरक्षा बलों की कार्रवाई और सरकार द्वारा नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों का परिणाम है।