---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने एसटीएफ को निशाना बनाते हुए किया IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल

On: March 23, 2025 2:49 PM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने पिकअप वाहन में सवार जवानों को निशाना बनाने के लिए IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में दो जवानों को हल्की चोटें आईं है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की। बता दें कि गोरला नाले के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। एसपी जितेंद्र यादव ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं। दरअसल इस वाहन में सवार सभी जवान एसटीएफ के थे। ये सभी एक सर्च आपरेशन से लौट रहे थे, तभी नक्‍सलियों ने सड़क पर लगाए गए आईईडी बम में विस्‍फोट कर दिया। उन्‍होंने कहा कि शक्तिशाली विस्‍फोट में सड़क बुरी तरह उखड़ गई और पिकअप को क्षति पहुंची है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now