---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, शीर्ष माओवादी नेता सुधाकर और भास्कर राव समेत 7 नक्सलियों को किया ढेर

On: June 22, 2025 3:11 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने जून 2025 के पहले पखवाड़े के दौरान चलाए गए सघन नक्सल विरोधी अभियानों के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान हुई कई मुठभेड़ों में 7 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में दो शीर्ष नेता शामिल हैं, जिनकी पहचान गौतम उर्फ सुधाकर और भास्कर राव के रूप में हुई है। गौतम उर्फ सुधाकर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था और भास्कर राव भाकपा (माओवादी) स्टेट कमिटी सदस्य का सदस्य था। इन दोनों की गिनती संगठन के शीर्ष नेतृत्व में होती थी।

एक की पहचान महेश कोडियम के रूप में की गई है, जो इरपागुट्टा गांव का निवासी था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि महेश कोडियम भाकपा (माओवादी) संगठन का सक्रिय सदस्य था और उसकी भूमिका नेशनल पार्क क्षेत्र डिवीजन में थी। गौरतलब है कि महेश कोडियम इरपागुट्टा गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोई सहायक के रूप में कार्यरत था। उसका चयन विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया गया था और उसे मार्च 2025 तक वेतन भी दिया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now