---Advertisement---

कांगो में ISIS से जुड़े आतंकियों ने किया नरसंहार, महिलाओं समेत 66 लोगों को मौत के घाट उतारा

On: July 13, 2025 7:44 AM
---Advertisement---

किंशासा: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के इरुमु क्षेत्र जो युगांडा की सीमा से सटा है, में आतंक का ऐसा तांडव देखने को मिला, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकी संगठन ADF ने महिलाओं समेत 66 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्याओं का यह सिलसिला सिर्फ गोलियों से नहीं, बल्कि तेजधार चाकुओं से काटकर अंजाम दिया गया। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रवक्ता जीन टोबी ओकाला ने इस घटना को ‘खून का सैलाब’ बताया। उन्होंने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को पहले 30 मौतों की खबर मिली थी लेकिन अब आंकड़ा बढ़कर 66 तक पहुंच गया है। स्थानीय सिविल सोसाइटी प्रमुख मार्सेल पालुकु ने बताया कि यह हमला पूरी तरह सुनियोजित था और बेहद क्रूरता से अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई लोग अब भी लापता हैं और यह आशंका है कि उन्हें अगवा कर जंगलों में ले जाया गया हो सकता है।

ADF एक युगांडाई इस्लामी आतंकी संगठन है, जो 2019 से इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है और दोनों देशों के बॉर्डर पर सक्रिय है। इस गुट के आतंकी लगातार हिंसा में शामिल रहे हैं और तमाम लोगों की जान ले चुके हैं। रविवार से ही दोनों देशों की सेनाओं ने मिलकर कई इलाकों में बमबारी शुरू की थी, जिससे आतंकी संगठन बौखलाया हुआ था। बदले की आग में जलते इन आतंकियों ने फिर निर्दोष आम लोगों को ही शिकार बना लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now