---Advertisement---

दरभंगा में राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज, कांग्रेस नेता बोले – ये सभी मेरे मेडल

On: May 15, 2025 2:50 PM
---Advertisement---

दरभंगा: बिहार दौरे पर आने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई है। राहुल गांधी ने दरभंगा में प्रशासन की अनुमति के बिना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास पहुंचे और करीब 12 मिनट छात्रों को संबोधित किया। इस मामले में दरभंगा में राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार की ओर से दर्ज कराई गई है। दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें जो करना था हमने कर दिया। मैंने वहां जाति जनगणना पर बात की। हमें हॉस्टल के अंदर नहीं जाने दिया शायद इसलिए क्योंकि वहां हालत बहुत खराब थी। उन्होंने मुझ पर केस लगाए हैं और मेरे ऊपर 30-32 केस हैं। ये सभी मेरे मेडल हैं।

बता दें कि दर्ज प्राथमिकी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद खान, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा सहित 20 कांग्रेस नेताओं को नामजद किया गया है, जबकि दर्जनों अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें