धनबाद में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जनसभा में हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंड को बेचने का किया काम

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

धनबाद :– जिले के बरवाअड्डा में भारतीय जनता पार्टी ने जनसभा का आयोजन किया है. जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत कर रहे हैं. इस मौके पर झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में चल रही सरकार ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है. झारखंड के विकास के लिए जो काम होना था, वह झारखंड के विकास के होने के बजाय कुछ लोगों के विकास का काम किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे झारखंड में सिर्फ लूटने का काम हुआ है और लोगों को लूटा गया है. हेमंत सोरेन और उनके परिवार अगर आज के समय में उनकी जमीन का आकलन किया जाए तो राजा महाराजाओं के पास उतनी जमीन नहीं है, जितनी जमीन हेमंत सोरेन परिवार के पास है. उन्होंने कहा कि यह जमीन किसकी लूटी गई है आदिवासियों की जमीन को लूटा गया है और यह लूटने का काम हेमंत सोरेन के शासनकाल में हुआ है.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नदी में बालू की लूट हेमंत सोरेन के सरकार में हुई, जमीन की लूट हेमंत सरकार में हुई, आदिवासियों की जमीन की लूट भी हेमंत सरकार में ही हुई और आज के डेट में अगर यह देखा जाए कि अगर अपराध सबसे ज्यादा कहीं हुआ है तो आदिवासी महिलाओं पर हुआ है और यह सबकुछ हेमंत सोरेन सरकार के समय में हुआ है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन खुद को आदिवासियों का हिमायती और आदिवासियों का समर्थक कहते हैं जबकि यह सच्चाई से कोसों दूर है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर हेमंत सोरेन आज जेल में है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर वह सरकार में होते तो आगे क्या होता

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार में डूबे होने के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय पर ही उन्होंने कैसे कर दिया कि वो पैसा हमारा नहीं है. उन्होंने यह कहा कि वह पैसा हमारा नहीं है जबकि जब कोर्ट को बताना हुआ तो उन्होंने कहा कि लोगों ने चंदा करके मेरे पिताजी के लिए इलाज के लिए दिया था. उन्होंने कहा कि युवाओं को ठगा जा रहा है, नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है,

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के जो खास मित्र हैं जिनके साथ वह देश विदेश तक जाते हैं, उनके घर पर जब छापेमारी की गई तो उनके घर पर एडमिट कार्ड मिला है. लूट का का जिस तरीके से झारखंड अड्डा बना है वह पूरे तौर पर इस भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन जमीन बेची, हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था को बेचा, हेमंत सोरेन अब युवाओं का रोजगार भी बेचने का काम कर रहे हैं. आवास योजना को लेकर के लूट और खसोट का अड्डा बना दिया गया है, जो लोग पैसा दे रहे हैं सिर्फ उन्हीं लोगों को आवास मिल रहा है. बल्कि उन लोगों को पैसा मिल ही नहीं रहा है जो लोग आवास के सचमुच हकदार हैं.

Satyam Jaiswal

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल; एक नक्सली ढेर

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।…

2 hours

देवघर में भीषण सड़क हादसा: जमुनिया मोड़ के पास कांवड़ियों की बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 18 की मौत; कई घायल

देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर…

5 hours

आदित्यपुर:श्री शारदीय रेलवे दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा पुरानी समिति भंग नई गठित

सरायकेला: रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में मीटिंग कर श्री श्री शारर्दीय रेलवे दुर्गा पूजा एवं काली…

5 hours

अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत; हमलावर भी मारा गया

Midtown Manhattan shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम…

5 hours

झारखंड के 13 जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: मंगलवार 29 जुलाई 2025 को राजधानी रांची सहित झारखंड के 13 जिलों में…

6 hours

आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के…

6 hours