---Advertisement---

धुबरी में सांप्रदायिक तनाव: एक्शन में सीएम हिमंत, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

On: June 13, 2025 2:44 PM
---Advertisement---

धुबरी: असम के धुबरी में रविवार को मंदिर के बाहर गो मांस फेंके जाने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। घटना के संदर्भ में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस बार बकरीद पर कुछ असामाजिक तत्वों ने धुबरी के हनुमान मंदिर के पास गो मांस फेंककर घृणित और निंदनीय अपराध किया। उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग हमारे मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है इसलिए हमने अवैध गतिविधि देखते ही पुलिस को गोली मारने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि, सोमवार को कस्बे में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया था और स्थिति इतनी बिगड़ी गई थी कि इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। तनाव बढ़ता देख राज्य के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने धुबरी का दौरा भी किया।

बता दें कि असम के धुबरी जिले को लेकर इसके पहले भी विवाद हो चुका है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में एक संबोधन के दौरान धुबरी की तुलना मिनी बांग्लादेश से कर दी थी। इसके बाद विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now