फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बुधवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-70 स्थित KJL सोसाइटी के बाहर एक शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। वारदात के पीछे दोस्ती, शक और पारिवारिक विवाद की पेचीदा कहानी जुड़ी है।
पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद सेक्टर-10 निवासी मशहूर शराब कारोबारी सुरेश कुमार (45) अपनी पत्नी दुरेश, बॉडीगार्ड सोनू कुमार और दोस्त की पत्नी मेघा के साथ चार दिन की मनाली ट्रिप से लौटा था। रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच जैसे ही कार KJL सोसाइटी के गेट पर पहुंची और सामान उतारा जाने लगा, तभी घात लगाए बैठे विनोद कौशिक (30) ने अचानक सुरेश पर करीब से तीन गोलियां दाग दीं।
गोलियां सुरेश के गले, सीने और पेट में लगीं। गंभीर रूप से घायल सुरेश को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोपी विनोद कौशिक बल्लभगढ़ के जुनहेड़ा का रहने वाला है और फरीदाबाद सेक्टर-2 में एक रेस्टोरेंट और कैफे चलाता है। पुलिस जांच में पता चला कि विनोद और मेघा ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों में तनाव था।
मेघा सुरेश के सेक्टर-9 स्थित सैलून में मैनेजर के तौर पर काम करती थी और अक्सर उसके साथ बाहर जाया करती थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया। मेघा ने पति से झगड़े के बाद सुरेश के बॉडीगार्ड सोनू के परिवार के साथ KJL सोसाइटी में रहना शुरू कर दिया था।
मेघा के सुरेश और उसकी पत्नी दुरेश के साथ मनाली जाने की खबर से विनोद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसी नाराजगी में उसने सुरेश को निशाना बनाया। वारदात के समय विनोद अपने एक अज्ञात साथी के साथ पहले से ही सोसाइटी के बाहर कार में छिपा बैठा था।
हमले के बाद विनोद अपने साथी के साथ कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC की धारा 307) सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला निजी रंजिश और पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। जांच इस दिशा में भी हो रही है कि क्या यह वारदात पूर्वनियोजित थी या फिर अचानक गुस्से में अंजाम दी गई।
शहर के चर्चित कारोबारी पर गोलियां चलने की खबर से कारोबारी जगत और आम लोगों में खौफ का माहौल है। वहीं, पुलिस अब मेघा और सुरेश के रिश्तों की गहराई से जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले की असली वजह सामने लाई जा सके।
फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदात: दोस्त की पत्नी को ले गया मनाली, वापस लौटा तो पति ने गोलियों से भून डाला












