---Advertisement---

सीएम देवेन्द्र फडणवीस के सामने 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी पर 1 करोड़ 12 लाख का था इनाम; AK-47 सहित अन्य हथियार बरामद

On: June 7, 2025 9:13 AM
---Advertisement---

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया। ये सभी नक्सली मिलाकर 1.12 करोड़ के इनामी थे और कई गंभीर मामलों में वांछित थे। उन्होंने एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर सरकार के सामने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई। सरेंडर करने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है। इनके पुनर्वास के लिए केंद्रीय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह राशि 10 लाख रुपये होगी।

आत्मसमर्पण करने वालों में वरिष्ठ माओवादी कैडर सपना (55), रामदास (55), शिवलाल (60), पुष्पा (55), कोसा कुम्मा गोटा (कुतुल एलओएस के कमांडर) उम्र 35 वर्ष, दुर्गी (35), अजय (27), संगीता (40), सविता (35), अंजू (25), अरुणा (30) और दिलीप (28) के नाम शामिल हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले को हमने भारत के संविधान की एक प्रति भेंट दी। उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले डेढ़ साल में 28 माओवादी मारे गए हैं, 31 माओवादी गिरफ्तार किए गए, जबकि 44 ने आत्मसमर्पण किया है। यह एक नया रिकॉर्ड है। जिन लोगों पर भारी इनाम था, उनमें से कई अब माओवाद छोड़ रहे हैं और सामान्य जीवन में लौट रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now