गढ़वा: जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने आज के जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये लोगों की समस्याओं से अवगत हुए तथा उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित किया।

जनता दरबार में राशन, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

जनता दरबार के दौरान सर्वप्रथम कांडी प्रखंड के ग्राम उगर निवासी पूजा देवी ने वर्ष 2017 से अब तक राशन नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत वे ग्रीन कार्ड के लाभुक हैं। उन्होंने कहा कि संभवत: ग्रीन कार्ड होने की वजह से उन्हें राशन अभी तक नहीं मिल पा रहा है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने ग्रीन राशन कार्ड को लाल कार्ड में परिवर्तित कराने का अनुरोध किया है।

रमना प्रखंड के मझिगावां निवासी प्रमोद पाल, सतीश पासवान एवं संयुक्ता कुमारी ने सामूहिक रूप से आवेदन समर्पित करते हुए मनरेगा के तहत कृत कार्य के विरुद्ध राशि का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की। सभी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में उन्हें मुर्गी सेड निर्माण की स्वीकृति मिली थी। तत्पश्चात मुर्गी सेड का निर्माण कर देने के बाद आज तक मटेरियल राशि का भुगतान नहीं किया गया है। सभी ने मनरेगा के तहत कृत कार्य के विरुद्ध राशि का भुगतान करा दिए जाने का अनुरोध किया।

रमकंडा प्रखंड के ग्राम रमकंडा निवासी इशहाक अंसारी ने आवेदन समर्पित करते हुए गैर मजरुआ आम रास्ता को अपने ही गांव के दिलदार मियां एवं इसराफिल उर्फ सद्दाम अंसारी के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा आम रास्ता में पक्का निर्माण करके रास्ता को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत अंचल कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय में भी किया गया है परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते आम जनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आम रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है।

इसी प्रकार अतिक्रमण किए जाने की शिकायत के संबंध में सदर प्रखंड के हूर मध्या निवासी विनोद राम ने बताया कि उनके ही गांव के दबंगों ब्रजेश चौबे एवं अन्य के द्वारा उनके रैयती भूमि में अवैध निर्माण कर भूमि कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ मारपीट एवं गाली गलौज किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से उक्त अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था परंतु दबंगों द्वारा उक्त बातों को न मानते हुए पुनः अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने उक्त मामले की जांच कराते हुए दोषी व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने एवं अवैध निर्माण को रोकते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया है। इसी तरह जनता दरबार में 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनके समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों व विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

जमशेदपुर; नये और पुराने कोर्ट में फर्जी अधिवक्ता लोगों को लगा रहे हैं चुनाव, जिला बार एसो० बोला…!

जमशेदपुर:जिला बार एसोसिएशन , जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री रतिंद्रनाथ दस एवं महासचिव श्री राजेश रंजन…

6 minutes

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया रुस, तीव्रता 8.7, कई देशों में सुनामी की चेतावनी

एजेंसी:रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप के झटके की खबर…

39 minutes

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

9 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

9 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

9 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

10 hours