---Advertisement---

गढ़वा: भूमि विवाद में चचेरे ससुर, सास एवं ननद ने पीटकर किया घायल

On: July 12, 2024 2:17 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी मुकेश यादव की पत्नी चंदा देवी 24वर्ष को उसके चचेरे स्वसुर ने मारकर घायल कर दिया. घायल महिला को उसके पति द्वारा मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. कबिता कुमारी द्वारा इलाज किया गया.

घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि सबसे पहले उसकी चचेरी सास सजनियाँ देवी (पति रामनाथ यादव) एवं उनकी लड़की सबिता देवी उसे गाली गलौज करते हुए घर में घुस गई और पटक कर मारने लगी. इसके बाद राजदेव यादव, चानदेव यादव, सुरेन्द्र यादव एवं जगन यादव आदि चचेरे ससुर भी मेरे घर में घुस गए और मारने लगे. जिसमें मेरा माथा फट गया और काफी अंदरूनी चोटें भी आई है.

घायल महिला ने बताया कि घटना के समय उसके पति घर पर नही थे. उसने बताया कि उसके चचेरे ससुर एवं चचेरी सास द्वारा उसके साथ मारपीट करने की यह तीसरी घटना है. कानूनन सजा नही मिलने के कारण उन सभी का मन बढ़ा हुआ है. उसने कहा कि घटना के बाद वह बरडीहा थाना गयी थी, इसके बाद उसे इंज्युरी काटकर इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल भेजा गया है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now