---Advertisement---

गढ़वा: जनसुनवाई में डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं, शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

On: December 26, 2025 8:29 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को नये समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 70 से अधिक फरियादियों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं सीधे उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को त्वरित जांच कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
जनसुनवाई में स्वास्थ्य सेवाएं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन), सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुआवजा, अतिक्रमण, सरकारी योजनाओं का लाभ, आंगनबाड़ी सेविका चयन, पंचायत सहायक चयन, पेयजल एवं स्वच्छता तथा रोजगार सृजन से जुड़े अनेक आवेदन प्राप्त हुए।


जनसुनवाई में उठे प्रमुख मामले


रमना प्रखंड के ग्राम चनाकला निवासी रामचंद्र विचार ने बताया कि वे सरकारी भूमि पर पिछले 30 वर्षों से खेती कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन कुछ दबंग लोग उक्त भूमि को अवैध रूप से बेचने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की।


नगर उंटारी प्रखंड के ग्राम कुशडंड से आए कयामुद्दीन अंसारी, राजदेव पाल सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 14वें वित्त आयोग से बने चबूतरे को पुनः 15वें वित्त आयोग की योजना में दिखाकर ₹89,400 की फर्जी निकासी की गई है। साथ ही ग्रामीणों के चंदे से बने मदरसा की चाहरदीवारी को भी योजना में दर्शाकर ₹1,86,000 की कथित अवैध निकासी का आरोप लगाया। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।


कांडी प्रखंड के ग्राम घटहुआ कला से आईं जसिमा बीबी, नुरेशा बीबी एवं शैकत अंसारी ने बताया कि उनका पीला राशन कार्ड 2 दिसंबर 2025 को रद्द कर दिया गया है, जिससे उन्हें राशन मिलना बंद हो गया और जीवन-यापन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने राशन कार्ड पुनः निर्गत कराने की मांग की।


वहीं रंका प्रखंड के ग्राम कंचनपुर से आए पंचायत समिति सदस्य शंकर राम ने संकुल साधन सेवी (सीआरपी) संजय प्रसाद पर शिक्षकों को अनावश्यक रूप से परेशान करने एवं दबाव बनाकर सामग्री खरीदवाने का आरोप लगाया। उन्होंने संबंधित अधिकारी के स्थानांतरण एवं कार्रवाई की मांग रखी।


जनसुनवाई प्रशासन-जनता संवाद का सशक्त माध्यम


उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि जनसुनवाई प्रशासन और आम नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी मंच है। इससे समस्याओं का शीघ्र समाधान, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनविश्वास मजबूत होता है। उन्होंने बताया कि जिले एवं सभी प्रखंडों में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है, ताकि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now