गढ़वा में सड़क पर हथियार लेकर घूम रहा था युवक, दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस अधीक्षक को 17 जून की रात करीब 8:50 बजे सूचना मिली कि अखिलेश चंद्रवंशी नामक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर तिलदाग चौक होते हुए अपने घर जा रहा है। युवक की पहचान सफेद शर्ट पहने व्यक्ति के रूप में बताई गई थी। सूचना मिलते ही गढ़वा थाना में सनहा संख्या 39/2025 दर्ज किया गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसे ये हथियार बनपुरवा निवासी अरुण दूबे ने कुछ समय पूर्व दिए थे। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से दूसरा देसी कट्टा भी जब्त कर लिया गया। दोनों हथियारों को पुलिस ने विधिसम्मत सील कर अपने कब्जे में ले लिया है।
- Advertisement -