---Advertisement---

गढ़वा में सड़क पर हथियार लेकर घूम रहा था युवक, दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

On: June 18, 2025 1:00 PM
---Advertisement---

पिंटू कुमार|झारखंड वार्ता

गढ़वा। संवाददाता। गढ़वा पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए अपराध पर प्रभावी नकेल कसने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर तिलदाग चौक के पास चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने एक युवक को दो देसी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान खोंडहर निवासी अखिलेश चंद्रवंशी उर्फ अखिलेश राम (उम्र 44 वर्ष) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस अधीक्षक को 17 जून की रात करीब 8:50 बजे सूचना मिली कि अखिलेश चंद्रवंशी नामक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर तिलदाग चौक होते हुए अपने घर जा रहा है। युवक की पहचान सफेद शर्ट पहने व्यक्ति के रूप में बताई गई थी। सूचना मिलते ही गढ़वा थाना में सनहा संख्या 39/2025 दर्ज किया गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।

करीब 9:45 बजे रात्रि में जब टीम तिलदाग चौक से खोंडहर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित राइस मिल के पास पहुंची, तो वहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसे ये हथियार बनपुरवा निवासी अरुण दूबे ने कुछ समय पूर्व दिए थे। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से दूसरा देसी कट्टा भी जब्त कर लिया गया। दोनों हथियारों को पुलिस ने विधिसम्मत सील कर अपने कब्जे में ले लिया है।

बरामद सामान:

गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा बरामद किया है।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी व जवान:

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी मंडल,थाना प्रभारी बृज कुमार, पुअनि प्रदीप यादव, पुअनि जनार्दन राउत, सअनि अभिमन्यु कुमार सिंह, सअनि समीम अंसारी, सअनि प्रसिद्ध राम, आरक्षी अरविंद चौधरी, आरक्षी उत्तम कुमार का नाम शामिल है।


Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now