राजधनवार (गिरिडीह): रिश्तों के खून में जब बेईमानी का रंग दौड़ने लगे तो अपने ही लोग हैवान बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला घोडथम्बा ओपी क्षेत्र के अरखांगो से सामने आया है। जहां जमीन विवाद के पुरानी रंजिश में बड़े भाई ने अपने ही दो सहोदर भाई व मंझले भाई की पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल मोदी व उसके छोटे भाई अजय मोदी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। दोनों भाई रांची के रिम्स अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं।
मोदी की पत्नी बिमला देवी भी रिम्स में इलाजरत हैं। अनिल की पत्नी पिंकी देवी के अनुसार जब उसका परिवार सम्मलित था उस दौरान सभी भाइयों ने मिलकर घोडथम्भा बाजार में एक डिसमिल जमीन खरीदी थी। लेकिन भाइयों के अलादा होने के बाद भी उक्त जमीन का बंटवारा उसके भैसुर अजय मोदी नहीं कर रहे थे। जिसको लेकर भाइयो में विवाद चल रहा था।