गिरिडीह: जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्यार और शक की कहानी इतनी खौफनाक हो गई कि उसने दो मासूम जिंदगियां निगल ली। 25 वर्षीय श्रीकांत चौधरी ने अपनी प्रेमिका पर अवैध संबंध का शक कर इतना बड़ा कदम उठा लिया कि उसने न केवल अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, बल्कि वारदात की गवाह बनी उसकी सहेली को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
ऐसे सामने आया मामला
शुक्रवार को दोनों युवतियां अचानक लापता हो गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई गवन थाना क्षेत्र के महतपुर निवासी श्रीकांत चौधरी पर आकर टिक गई। पुलिस ने सोमवार को उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में श्रीकांत ने जो राज खोला, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली दोनों की हत्या कर शवों को चरखी निमाडीह जंगल में छिपा दिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, श्रीकांत ने अपनी प्रेमिका को जंगल में बुलाया था। उसे शक था कि उसका किसी और युवक से अफेयर चल रहा है। लेकिन प्रेमिका अकेले नहीं, बल्कि अपनी सहेली के साथ पहुंच गई। यह बात श्रीकांत को नागवार गुजरी और गुस्से में उसने पहले प्रेमिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गवाह बनी सहेली को भी धारदार हथियार से मार डाला।
जंगल से बरामद हुए शव
आरोपी की निशानदेही पर देर रात पुलिस ने चरखी निमाडीह जंगल से दोनों युवतियों के शव बरामद किए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इलाके में दहशत और सदमा
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने पुष्टि की है कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है और उससे लगातार गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की हर कड़ी को जोड़कर यह समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर शक ने रिश्ते को इतनी भयावह हिंसा में क्यों बदल दिया।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग हैरान हैं कि प्यार और भरोसे का रिश्ता कैसे संदेह और गुस्से में बदलकर इतनी खौफनाक परिणति तक पहुंच गया।
गिरिडीह में सनसनी: सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली की हत्या कर जंगल में छिपाए शव, आरोपी गिरफ्तार

