ख़बर को शेयर करें।

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनबे पहाड़ पर सोमवार सुबह अचानक भूस्खलन हो गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ का बड़ा हिस्सा खिसककर नीचे आ गया, जिससे भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिर पड़े। घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर कई ग्रामीणों के घर स्थित हैं। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों के मन में भय का माहौल है।

जिला प्रशासन ने घटना के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ों की तलहटी में बसे घरों और जर्जर मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे भूस्खलन का खतरा और बढ़ सकता है। बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों आम लोगों को सलाह दी है कि वो ऐसे वक्त में पहाड़ों की तरफ जाने से बचें।