---Advertisement---

भारत में कोरोना के एक्टिव केस 1000 के पार, केरल में सबसे अधिक

On: May 26, 2025 8:22 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 तक पहुंच गई है। सोमवार (26 मई) को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक भारत में कोरोना के एक्टिव केस 1009 पहुंच गए हैं। इनमें से 752 केस ऐसे हैं, जिनकी पुष्टि हाल ही में हुई।

भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल (430), महाराष्ट्र (209), और दिल्ली (104) में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, कर्नाटक में 47, तमिलनाडु में 69, गुजरात में 83, यूपी में 15, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल में 12, पुडुचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 2, छत्तीसगढ़-गोवा-झारखंड और तेलंगाना में एक-एक एक्टिव केस है। बिहार में सोमवार को कोविड का पहला मामला सामने आया। पटना के 31 साल एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश में अभी कुछ राज्यों ऐसे हैं, जहां फिलहाल कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। इनमें अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

देश में 7 संबंधित नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत शामिल है।हालांकि मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच, देश में दो नए वेरिएंट – NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Insacog) के ताजा आंकड़ों से मिली है। हालांकि, WHO ने इन्हें चिंताजनक नहीं माना है, लेकिन निगरानी में रखे गए वैरिएंट के रूप में कैटेगराइज किया है। भारत में कोविड का JN.1 वेरिएंट सबसे आम है। टेस्टिंग में आधे से ज्यादा सैंपल में यह वैरिएंट मिलता है। इसके बाद BA.2 (26 प्रतिशत) और ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20 प्रतिशत) वेरिएंट के मामले भी मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं। देश में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लगातार निगरानी जारी है। सरकार आने वाले दिनों में टीकाकरण और निगरानी को और सख्त करने की योजना बना रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now