जलपाईगुड़ी में दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े थैले में लेकर गांव में घूमता रहा शख्स, पड़ोसियों को दिखाया उसका दिल

On: August 22, 2025 10:20 PM

---Advertisement---
जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के मायनागुड़ी इलाके से एक खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले रमेश राय ने शनिवार सुबह अपनी पत्नी दीपाली राय की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के शव को टुकड़ों में काटा और उसका दिल समेत कई अंग एक थैले में भरकर गांव में घूमता रहा।
थैले में भरकर लोगों को दिखाया पत्नी का दिल
इलाके के लोगों के मुताबिक, घटना के बाद रमेश राय आसपास के घरों में गया और थैले से अंग निकालकर गांववालों को दिखाने लगा। एक पड़ोसी ने बताया, “उसने खुद थैला खोलकर हमें पत्नी का दिल और शरीर के हिस्से दिखाए।”
यह दृश्य देख ग्रामीण सहम गए और तुरंत पंचायत को सूचना दी। पंचायत प्रमुख ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद मायनागुड़ी थाने की टीम मौके पर पहुंची।
घर में खून से लथपथ बिस्तर, पुलिस ने बरामद किए शव के टुकड़े
पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो बिस्तर पूरी तरह खून से लथपथ मिला। मौके से शव के बाकी हिस्सों को बरामद किया गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सरकारी कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “हत्या के बाद आरोपी कुछ देर तक इलाके में शव के टुकड़े लेकर घूमता रहा। हमारी टीम ने शव के अंग बरामद कर लिए हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है।”
वारदात के बाद आरोपी रमेश राय फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस तरह की वीभत्स वारदात पहले कभी नहीं देखी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।