---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी, 5 और आतंकियों के छिपे होने की आशंका; अब तक 2 आतंकी ढेर, 4 जवान घायल

On: August 4, 2025 11:15 AM
---Advertisement---

कुलगाम: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। रविवार सुबह थोड़ी देर के लिए रुक-रुककर गोलीबारी हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में हाईटेक सर्विलांस उपकरण लगाए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है। अब तक इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं। 4 जवान भी घायल हुए हैं। इनमें एक आज यानी सोमवार सुबह घायल हुआ। जवान को इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसके अलावा सेना के स्पेशल पैरा फोर्स के जवानों को भी जंगल में उतारा गया है। पुलिस महानिदेशक और सेना की 15वीं कोर के कमांडर पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जंगल में चार से पांच या उससे अधिक आतंकियों की मौजूदगी की संभावना है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे देवसर के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।

सुरक्षाबलों ने 2 अगस्त को दो आतंकवादियों को मार गिराया था। दोनों के शव भी बरामद हुए। इनमें एक आतंकी की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई। हालांकि, दूसरे का नाम सामने नहीं आया है। हारिस सी-कैटेगरी का आतंकी था। वह उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे। उसके पास से AK-47 राइफल, मैगजीन और ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now