---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

On: September 20, 2025 10:42 AM
---Advertisement---

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान जारी है। शुक्रवार शाम उधमपुर जिले के दूदू-बसंतगढ़ और डोडा जिले के भद्रवाह के सोजधार जंगलों में सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए इस अभियान के दौरान वहां छिपे जैश-ए-मोहम्मद के 2–3 आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस अचानक हुई फायरिंग में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी शहादत हो गई।

मुठभेड़ वाले इलाके को रातभर कड़ी घेराबंदी में रखा गया। शनिवार तड़के सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया है। आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना और SOG की टीमें ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ले रही हैं।

किश्तवाड़ में भी मुठभेड़

इधर, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ में भी तलाशी अभियान छेड़ा। शुक्रवार रात से ही वहां आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिले।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने उच्च सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षाबलों के अभियान में सहयोग करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now