ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:जिला बार एसोसिएशन , जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री रतिंद्रनाथ दस एवं महासचिव श्री राजेश रंजन जी के आदेशानुसार नोटिस जारी किया गया कि नए वा पुराने कोर्ट परिसर में हो रहे गैर कानूनी तरीके से फर्जी लोग अधिवक्ता बन कर आम लोगों को तो ठग रहे है और साथ ही साथ अधिवक्ता के सम्मान व उनके अधिकार का भी हनन गलत तरीके से कर रहे है।

जिस पर बार के पदाधिकारी ने इन मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि अगर ऐसे लोग गलत करते हुए पकड़े जाए तो उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । और आज ही सिविल कोर्ट के जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य अनंत गोप के नेतृत्व में कई अधिवक्ता एक साथ नए रजिस्ट्रार से बुके भेट करते हुए कहा ,कि डीड ,रजिस्ट्री, कोर्ट मैरिज इत्यादि संबंधी विषयों पर जिला बार के आदेश पत्र से अवगत करते हुए मिले और और कहे कि कोई भी कार्य करने के समय आप आई कार्ड अधिवक्ता का जरूर देखे ।रजिस्ट्रार ने इस मामले में गंभीरता से कहा कि आगे जांच के बाद ही कार्य किया जाएगा ।अन्य उपस्थित अधिवक्ता में मोहम्मद आफताब आलम, रविंदर ठाकुर, एम पी सिंह, सलिल जी, जितेंद्र कुमार और इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *