बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के कंडेर क्षेत्र में रविवार देर रात जंगली हाथियों ने कहर बरपाया। हाथियों के हमले में एक सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रवींद्र के रूप में की गई है, जो रोज़ की तरह रामगढ़ से सब्जी बेचकर अपने गांव लौट रहा था।
घटना सिमराबेड़ा महतो टोला के पास मुख्य सड़क की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रवींद्र ओमनी कार से कंडेर की ओर जा रहा था, तभी सड़क पर अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों ने कार को घेर लिया और देखते ही देखते रवींद्र को कार से बाहर खींच लिया। इसके बाद हाथियों ने उसे घसीटते हुए पास के खेत में ले जाकर बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सिमराबेड़ा के पास मौजूद कुछ लोगों ने रवींद्र को आगे नहीं जाने की सलाह दी थी और हाथियों की मौजूदगी की चेतावनी भी दी थी। बावजूद इसके, वह रास्ता पार करने की कोशिश करता रहा, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। काफी देर बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राहगीरों और स्थानीय निवासियों में गहरी चिंता है कि अब चारपहिया वाहन के भीतर बैठकर भी सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में यह पहली घटना है, जब जंगली हाथियों ने चलती कार पर हमला कर उसमें सवार व्यक्ति को बाहर खींचकर उसकी हत्या कर दी हो।
वन विभाग की ओर से लोगों से रात के समय जंगल और हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन से बचने की अपील की गई है। साथ ही प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही गई है।














