---Advertisement---

झारखंड में कोरोना रोज पांव पसार रहा, एक्टिव केस बढ़कर 11 हुए; सबसे अधिक रांची में

On: June 3, 2025 3:44 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार बढ़ी है। कोरोना के केस बढ़कर 11 हो गए हैं। रांची में सबसे अधिक चार एक्टिव केस हैं। रिम्स में भर्ती एक कोरोना संक्रमित गंभीर स्थिति में है। उसका लंग्स पूरी तरह संक्रमित हो चुका है। रांची में हर दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीज भी पॉजिटिव मिले हैं, जिनको अन्य मरीजों से अलग कर इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार की सलाह पर उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण वाले पांच प्रतिशत मरीजों और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के शत-प्रतिशत मरीजों की कोविड जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसकी हर रोज रिपोर्टिंग और सर्विलांस तेज करने का भी निर्देश दिया है। जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी सैंपल की रिम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग करने को भी कहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now