---Advertisement---

महुआडांड़ में बढ़ रही है छिनतई एवं लूट की घटनाएं, नशेड़ियों का गैंग दे रहा घटनाओं को अंजाम

On: February 18, 2025 3:09 PM
---Advertisement---

लातेहार: महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रोजेक्ट विद्यालय होते हुए रेंज ऑफिस जाने वाले मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से लगातार छिनतई एवं लुट की घटना बढ़ गई है। जो लोगों में चर्चा का बिषय बना हुआ है, बाइक में सवार आज्ञात युवकों के द्वारा स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं। किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स छीनकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं। विशेष कर बाजार के दिन ये अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। सोमवार बाजार कर अपने गांव चिरो लौट रहे दो युवकों सरोज नगेसिया एवं जयराम नगेसिया के साथ भी इन अपराधीयों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। वही लूट के दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। इस संबंध में घायल युवको ने बताया की बाइक से आए दो युवकों ने पहले तो चाकू दिखाया फिर फाइटर से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद मोबाइल एवं पर्स छिन कर फरार हो गए। इसके पूर्व भी अन्य दर्जनों लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। जिससे लोगों में भी भय का माहौल है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि नशे की हालत में युवक नकाब लगाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द ऐसे अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now