मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी सीताराम साव की पुत्री मैट्रिक की छात्रा चंचल कुमारी (लगभग 16 वर्ष) ने बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे अपने घर में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने चंचल को फंदे से उतार कर बिना पुलिस को कोई सूचना दिए जलाने की प्रक्रिया शुरू किया कर दी गई. इसी कारण यह मामला पूरी तरह से संदेहास्पद बताया जा रहा है.बताया जाता है कि ग्रामीणों ने आनन फानन में शव को फंदे से उतारा और बाकी नदी में ले जाकर अंत्येष्टि करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस निरीक्षक शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को इसकी सूचना दी गई.इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय सिंह मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.और शव को जलाने से रोक दिया.और कहा कि इसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव को आप लोगो को सौप दिया जायेगा.लेकिन ग्रामीण नही माने और लकड़ी पर लदे लड़की के शव में जबरन आग लगा दी. इसके बाद पुलिस गुस्से में होकर वापस थाना लौट गई.
मैट्रिक की छात्रा थी चंचल
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंचल कुमारी ने इसी वर्ष मुंद्रिका सिंह उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. और अभी तक रिजल्ट नहीं आया था. घटना के समय उसके पिता बाहर किसी ठेकेदार के साइड पर काम करने गए थे.तथा माता पहले ही मायके चली गई थी.और घर में केवल तीन बहने थी.और इसी एकांत का फायदा उठाकर उसने साड़ी से फंदा बनाकर खपरैल घर के छत में फांसी लगा लिया. अभी तक चंचल के फांसी लगाने का क्या कारण है इसका पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों ने जबरन जलाया शव : अवर निरीक्षक
घटनास्थल पर गए अवर निरीक्षक संजय सिंह मुंडा ने दूरभाष पर बताया कि ग्रामीणों ने लड़की के शव को जबरन जला दिया है. उन्होंने बताया कि जलाने के पूर्व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह आए थे और उन्होंने भी ग्रामीणों को समझाना चाहा. लेकिन वह नहीं माने और शव में आग लगा दी गई.उन्होंने कहा कि वे थाना वापस लौट रहे हैं इसके बाद जैसा थाना प्रभारी का निर्देश होगा वैसा किया जाएगा.
जबरन शव जलाने वाले पर होगी प्राथमिकी : डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने पूछने पर बताया कि वे थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ले रहे हैं.लड़की के शव का पोस्टमार्टम होगा. तभी तो उसकी मृत्यु के कारण का पता लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई जबरन शव को जलायेगा तो उसपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.