---Advertisement---

सरायकेला: रंगदारी नहीं देने पर मेडिकल स्टोर में बदमाशों ने की फायरिंग, नकदी और मोबाइल लूटे

On: April 6, 2025 4:05 AM
---Advertisement---

सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली में केजीएन मेडिकल में शनिवार देर रात रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग करते हुए दुकान के गल्ले को अपने साथ ले गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक शाहिल ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी दुकान पर पहुंचे और 50000 रुपए की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग करते हुए दुकान का गल्ला (40 से 45 हजार रुपये) और दो मोबाइल अपने साथ ले गए.

जाते-जाते बदमाशों ने एक युवक के सर पर बंदूक के बूट से मार कर लहूलुहान कर दिया, जहां उसका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now