मुंबई: बुधवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2015 में करीब 7 करोड़ रुपए मूल्य के 200 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त करने के मामले में 8 पाकिस्तानी नागरिकों को बुधवार को 20 साल कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषियों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
गौरतलब है कि 2015 में भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के तट से 232 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी कीमत 6.96 करोड़ रुपये थी। इस मादक पदार्थ को एक नाव से ले जाया जा रहा था, जिसमें 11 ड्रम थे, जिनमें 20 प्लास्टिक पाउच में गेहूं रंग का पाउडर था। जांच में यह पाउडर हेरोइन निकला। 8 आरोपियों के पास से तीन सैटेलाइट फोन, जीपीएस नेविगेशन चार्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए थे। बाद में इन्हें दक्षिण मुंबई में येलो गेट पुलिस को सौंप दिया गया।