जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में मखदुमपुर मस्जिद रोड से संत रोबोट स्कूल जाने वाले रास्ते में कोऑपरेटिव सोसाइटी के पास मोड़ पर स्थित एक ट्रांसफार्मर का नीचे बॉक्स का ढक्कन खोलकर नीचे रख दिया गया है। संभवत उसे तोड़कर ढक्कन निकाल कर रखा गया है। जहां बगल ही एंगल पर एक बड़ा सा कपड़ा भी रखा हुआ है। जिससे लोगों में डर का माहौल है कि कहीं किसी बड़े कांड को अंजाम देने के लिए संभवत स्विच बोर्ड से चोरी या बड़े अपराध की आशंका है।
पिछले दो दिनों से यहां ट्रांसफार्मर के नीचे का ढक्कन खुला हुआ है बगल में एक एंगल पर कपड़ा भी रखा हुआ है संभव तो उसे कपड़े से करंट से बचने के लिए उसे खोला या तोड़ा गया है।
लोगों में इसलिए भी डर है कि कहीं बच्चे खेलते खेलते उसके अंदर हाथ ना लगा बैठे या कोई पशु उसमें मुंह ना लगा ले वरना भीषण अनहोनी हो सकती है।
बहरहाल स्थिति में बिजली विभाग को इस पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करना चाहिए वरना कभी भी कोई घटना घट सकती है चाहे वह चोरी डकैती खून खराबा या किसी के साथ अनहोनी दुर्घटना!