---Advertisement---

परसुडीह:किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में अपराधी! यह की है हरकत,सहमें हैं लोग

On: May 25, 2025 6:45 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में मखदुमपुर मस्जिद रोड से संत रोबोट स्कूल जाने वाले रास्ते में कोऑपरेटिव सोसाइटी के पास मोड़ पर स्थित एक ट्रांसफार्मर का नीचे बॉक्स का ढक्कन खोलकर नीचे रख दिया गया है। संभवत उसे तोड़कर ढक्कन निकाल कर रखा गया है। जहां बगल ही एंगल पर एक बड़ा सा कपड़ा भी रखा हुआ है। जिससे लोगों में डर का माहौल है कि कहीं किसी बड़े कांड को अंजाम देने के लिए संभवत स्विच बोर्ड से चोरी या बड़े अपराध की आशंका है।

पिछले दो दिनों से यहां ट्रांसफार्मर के नीचे का ढक्कन खुला हुआ है बगल में एक एंगल पर कपड़ा भी रखा हुआ है संभव तो उसे कपड़े से करंट से बचने के लिए उसे खोला या तोड़ा गया है।

लोगों में इसलिए भी डर है कि कहीं बच्चे खेलते खेलते उसके अंदर हाथ ना लगा बैठे या कोई पशु उसमें मुंह ना लगा ले वरना भीषण अनहोनी हो सकती है।

बहरहाल स्थिति में बिजली विभाग को इस पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करना चाहिए वरना कभी भी कोई घटना घट सकती है चाहे वह चोरी डकैती खून खराबा या किसी के साथ अनहोनी दुर्घटना!

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now