---Advertisement---

धनबाद: पावर दिखाने के चक्कर में डैम में फंसी थार, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया

On: July 3, 2025 10:18 AM
---Advertisement---

धनबाद: मैथन डैम स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप मंगलवार देर शाम एक महिंद्रा थार कार उस वक्त फस गई जब कार चालक पावर दिखाने के चक्कर में डैम के पानी के किनारे कार को ले गया इसी क्रम में थार कीचड़ में फंस गई। और खुद से निकालने के चक्कर में कार कीचड़ में और फंसती गई। उधर मैथन डैम का पानी भी बढ़ने लगा और पानी कार के बिल्कुल समीप आ गया जिसके बाद भयभीत चालक ने मैथन पुलिस से बचाव की गुहार लगाई तब जाकर के मैथन पुलिस रात्रि करीब 9:00 बजे मैथन डैम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दो ट्रैक्टर के सहयोग से थार को खींचकर दलदल से बाहर निकला।जिसके बाद कार चालक राहत का सांस लिया। इस दौरान मैथन पुलिस ने थार के चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया वही स्थानीय लोगों में यह चर्चा थी कि आखिरकार पावर के घमंड में चूर थार कार की औकात ट्रैक्टर ने नाप दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now