---Advertisement---

पाचाडुमर गांव में ‘हर घर नल जल’ योजना की हकीकत जानने पहुंचे डीसी, लापरवाही बरतने पर कनीय अभियंता और संवेदक को शोकॉज

On: September 24, 2025 8:48 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को केतार प्रखंड के पाचाडुमर गांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के तहत संचालित हर घर नल जल योजना में भारी लापरवाही उजागर हुई।

उपायुक्त ने स्वयं 100 घरों का भौतिक सत्यापन किया। अधिकांश घरों में नल कनेक्शन या तो नहीं थे, या फिर पानी नहीं आ रहा था। कई जगह टूटी पाइपलाइन से पानी बर्बाद हो रहा था और कई घरों में केवल पाइप डालकर छोड़ दिया गया था।

इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने कहा कि कनीय अभियंता की लापरवाही के कारण योजना अधूरी और गुणवत्ताहीन है। उन्होंने कनीय अभियंता और संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा है।

दो दिन का अल्टीमेटम

संवेदक को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के भीतर सभी लीकेज बंद करें, जहां-जहां नल नहीं लगे हैं, वहां तुरंत नल लगाएं और आपूर्ति सुनिश्चित करें।

ग्रामीणों की शिकायतें

ग्रामीणों ने बताया कि नल से पानी कभी-कभार ही आता है और उसका कोई तय समय नहीं होता। पाइप पर्याप्त गहराई में न डालने से बार-बार टूट जाते हैं, जिससे पानी की बर्बादी और सड़क पर जलभराव से लोगों का आवागमन बाधित होता है।

पंचायत भवन में बैठक

निरीक्षण के बाद पंचायत भवन में बैठक कर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आपूर्ति वाले घरों का पानी जलसहिया के माध्यम से जांचा जाए ताकि उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

लक्ष्य : 19 गांवों तक शुद्ध पेयजल

जल जीवन मिशन के तहत भवनाथपुर, केतार और खरौंधी प्रखंड के कुल 19 गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रमना में स्वच्छता अभियान: जनप्रतिनिधियों संग ग्रामीणों ने उठाया झाड़ू, दी स्वच्छता की सीख

गढ़देवी मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार का आरोप, पत्रकार से भी बदसलूकी

उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय बरडीहा में राजू कुमार सिंह ने संभाला प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार

मझिआंव: आरके पब्लिक स्कूल ने साइकिल रैली प्रतिभागियों को किया सम्मानित

गढ़वा: दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी-एसपी ने दिए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े निर्देश

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित