---Advertisement---

पटना में स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने का लोगों ने निकाला अनोखा तरीका, छापेमारी में मिले कई मामले

On: October 2, 2024 11:46 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

पटना :- बिहार में बिजली की चोरी एक बड़ी समस्या है. इसी पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में राजधानी पटना में बिजली आपूर्ति करने वाली संस्थान पेसू (Patna Electric Supply Undertaking) ने शहर में बिजली चोरी को शून्य करने के लिए नयी एसटीएफ टीम का गठन किया हैं. बिजली चोरी रोकने वाली पांच सदस्यीय एसटीएफ टीम को शहर में गैर-कानूनी ढ़ग से बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए बनाया गया है.

स्मार्ट मीटर में सेंसर लगाकर हो रही बिजली चोरी

मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में 10 से अधिक जगहों पर छापेमारी करके बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा गया हैं. लेकिन इसमें हैरानी की बात यह हैं कि स्मार्ट मीटर में बिजली चोरी करने के लिए चाेर नये तकनीक का इस्तेमाल कर रहें हैं. जिससे एसटीएफ ने रिमोटिंग तकनीक का खुलासा किया है. छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोर अब स्मार्ट मीटर में सेंसर लगाकर रिमोट के जरिये बिजली चोरी कर रहें हैं.

10 में से 6 लोग इस तकनीक से कर रहे चोरी

पटना शहर में बिजली चोरी करने वाले 10 लोगों में से अब 6 केस इस तकनीक का उपयोग कर रहें है. बिजली चोर इस तकनीक से स्मार्ट मीटर के रिडिंग को बाधित करके मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर लेते हैं. जानकारी के लिए बता दें बीते सप्ताह में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर पेसू की एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर दो लोगों पर बिजली चोरी के जुर्म में 88,348 रुपये और 6,76,494 रुपये का जुर्माना लगाया है.

स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ राजद का धरना

इधर, स्मार्ट मीटर हटाने की मांग को लेकर राजद ने राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया. हर प्रखंड मुख्यालय पर राजद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राजद ने पूरी ताकत के साथ धरना दिया. स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर राज्य सरकार के रुख के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन किया गया. राजद नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्यव्यापी धरना की अपील की थी. इसी सिलसिले में राज्य के सभी प्रखंडों में राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now