पटना में स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने का लोगों ने निकाला अनोखा तरीका, छापेमारी में मिले कई मामले
स्मार्ट मीटर में सेंसर लगाकर हो रही बिजली चोरी
पटना शहर में बिजली चोरी करने वाले 10 लोगों में से अब 6 केस इस तकनीक का उपयोग कर रहें है. बिजली चोर इस तकनीक से स्मार्ट मीटर के रिडिंग को बाधित करके मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर लेते हैं. जानकारी के लिए बता दें बीते सप्ताह में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर पेसू की एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर दो लोगों पर बिजली चोरी के जुर्म में 88,348 रुपये और 6,76,494 रुपये का जुर्माना लगाया है.
- Advertisement -