---Advertisement---

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत; 3 घायल

On: July 15, 2025 1:59 PM
---Advertisement---

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ सड़क पर सवारियों से भरी मैक्स जीप नदी में गिरी, हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनमें एक स्कूली बच्ची भी शामिल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में भंडारी गांव के पास हुई। जब मैक्स जीप मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था। दोपहर बाद यह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और लगभग 100 फीट गहरी खाई में नदी में गिर गया। तेज रफ्तार और पहाड़ी मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वाहन अंतिम गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों में कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now