ख़बर को शेयर करें।

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ सड़क पर सवारियों से भरी मैक्स जीप नदी में गिरी, हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनमें एक स्कूली बच्ची भी शामिल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में भंडारी गांव के पास हुई। जब मैक्स जीप मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था। दोपहर बाद यह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और लगभग 100 फीट गहरी खाई में नदी में गिर गया। तेज रफ्तार और पहाड़ी मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वाहन अंतिम गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों में कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं।