---Advertisement---

वक्फ एक्ट में बड़े संसोधन की तैयारी में केंद्र सरकार, संसद में कल पेश हो सकता है बिल

On: August 4, 2024 7:39 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार मौजूदा वक्फ एक्ट को संशोधन वाला एक नया बिल लेकर आ सकती है। इस बिल में किसी भी जमीन को वक्फ की संपत्ति घोषित करने वाली शक्तियों पर रोक लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार वक्फ़ बोर्ड की किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति बनाने की शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहती है। सरकार मौजूदा वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधन करने की तैयारी में है। इसे लेकर 5 अगस्त को संसद में बिल पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस प्रस्ताव को संसद में पेश करने के बाद हंगामा खड़ा होने तय माना जा रहा है। सूत्रों को मुताबिक शुक्रवार (2 अगस्त) को हुई कैबिनेट की बैठक में इस बिल को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है।

जानकारी के अनुसार वक्फ बोर्ड के पास करीब 8.7 लाख संपत्तियां हैं, कुल मिलाकर लगभग 9.4 लाख एकड़, वक्फ बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में हैं। 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने बेसिक वक्फ एक्ट में संशोधन लाकर वक्फ बोर्डों को और अधिकार दिए थे। वक्फ बोर्ड जिस संपत्ति को अपना घोषित करते हैं, उसे वापस लेने के लिए जमीन के मालिक को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं। वक्फ बोर्ड को किसी भी संपत्ति को अपना बताने का अधिकार 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार के दौर में मिला था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now