---Advertisement---

बिहार के पूर्णिया में डायन के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 250 लोगों ने मिलकर मारा और जिंदा जला दिया

On: July 7, 2025 4:22 PM
---Advertisement---

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि डायन के शक में लगभग 250 लोगों ने पांच लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया। घटना मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, गांव के ही रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी और दूसरे बेटे की तबीयत बिगड़ रही थी। इसी के बाद गांव वालों ने मौत की वजह डायन को मानते हुए परिवार को निशाना बनाया। लगभग 250 लोगों ने घर के पांचों सदस्यों को घेरकर पीटा और फिर जलाकर उन्हें मार डाला। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने शवों को गायब कर दिया। घटना में बचकर निकले मृतक के इकलौते वारिस ललित कुमार ने बताया कि उनके पूरे परिवार को डायन बताकर जला दिया गया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद शवों को पानी में फेंक दिया गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसपी, एएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर जांच कर रही है। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मरने वालों में बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रात में लगभग 3:00 बजे गांव के लोगों ने बाबूलाल उरांव उसकी पत्नी सीता देवी मां कातो मोसमात, बेटा मनजीत उरांव और बहू रानी देवी को घर से खींचा तालाब के पास खींचकर ले गए और वहां उनपर डायन का आरोप लगाकर जमकर पीटा। इसके बाद उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर मार डाला। इसके बाद शव को छिपा दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now