जमशेदपुर: बागबेड़ा परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था बदहाल हो गई है। जनता त्रस्त है बिजली विभाग को फोन करने पर केवल रिंग हो रहा है कोई जवाब देने वाला नहीं है पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था ध्वस्त है बिजली आधा घंटा आती है आधा घंटा जाती है कब कट जाए कब आ जाए कोई टाइम टेबल नहीं है लोग परेशान है। बता दे की बिजली विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए अब तक खर्च कर चुकी है। इसके बावजूद भी हल्की आंधी बारिश होने पर बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है और जनता त्रस्त हो जाती है। शनिवार सुबह तकरीबन सुबह तकरीबन 8:15 बजे से बिजली गुल है और 11:00 बज तक पावर नहीं आई थी और आई उसके बाद भी आंख मिचौली जारी रही।
रविवार को भी ठीक वही हाल हो गया है बिजली आ रही है जा रही है बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी है लोग त्रस्त है मंत्री अफसर वैकल्पिक व्व्यवस्था में मस्त है।