ख़बर को शेयर करें।

साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के तीन लोगों की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया और मातम का माहौल छा गया है। आरोपी बजल हेंब्रम ने घटना के बाद खुद थाना जाकर जुर्म कबूल किया। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

मृतकों में 80 वर्षीय नोहा बेसरा, उनकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नाथ नियल हांसदा शामिल हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की पूरी सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या पुराने जमीन विवाद की वजह से हुई, जो समय के साथ गहराता गया और आखिरकार हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।