---Advertisement---

साहिबगंज में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या; आरोपी ने किया सरेंडर

On: August 6, 2025 5:02 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के तीन लोगों की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया और मातम का माहौल छा गया है। आरोपी बजल हेंब्रम ने घटना के बाद खुद थाना जाकर जुर्म कबूल किया। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

मृतकों में 80 वर्षीय नोहा बेसरा, उनकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नाथ नियल हांसदा शामिल हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की पूरी सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या पुराने जमीन विवाद की वजह से हुई, जो समय के साथ गहराता गया और आखिरकार हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now