सिसई (गुमला): प्रखंड क्षेत्र के पुसो थाना क्षेत्र के लोहनजरा गांव में जमीन विवाद को लेकर शकिम अंसारी ने अपने दो बड़े बेटों शमशेर अंसारी (38) ,जैनुल अंसारी (32) और पोता साहिल अंसारी (18) के साथ मिलकर 26 वर्षीय छोटे बेटे तौफीक अंसारी के उपर टाँगी से हमला कर घायल कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोहनजरा नदी टोली निवासी 26 वर्षीय तौफीक अंसारी शाम साढ़े पांच बजे अपने घर के पास बैठा था। इसी बीच तौफीक अंसारी के पिता शकिम अंसारी दोनों भाई शमशेर,जैनुल और भतीजा साहिल ये चारो लोग टाँगी लेकर घायल तौफीक के भतीजा इलाही को ढूंढ रहे थे। इसी बीच इलाही के न मिलने पर चारों तौफीक से ही उलझ गए और उसके सिर तथा छाती पर टाँगी से जान लेवा हमला कर दिया। हो- हल्ला होने पर जब गांव वालों की भीड़ जुटने लगी तो चारों वहाँ से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुसो थाना प्रभारी प्रकाश तिर्की घटना स्थल पर पहुंचे।
घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस ने शकिम अंसारी, जैनुल अंसारी, शमशेर अंसारी और साहिल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। घायल तौफीक अंसारी का इलाज सिसई रेफरल अस्पताल में चल रहा है, डाॅक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है।