---Advertisement---

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर; 9 महिला नक्सली भी शामिल

On: July 12, 2025 3:49 PM
---Advertisement---

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक दिन पहले नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद, अब 1 करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 8 नक्सली माओवादियों की सबसे खतरनाक PLGA बटालियन नंबर 1 के सदस्य हैं। इनमें एक नक्सली लोकेश उर्फ पोड़ियाम भी है, जिसने साल 2012 में सुकमा कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को किडनैप करने की घटना में शामिल था।

सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इसके अलावा डीव्हीसीएम 1, पीपीसीएम 6, एसीएम 4 और 12 पार्टी सदस्य शामिल हैं। सरेंडर करने वाले में 9 महिला और 14 पुरुष शामिल हैं। इन नक्सलियों में 3 नक्सली दंपती भी शामिल हैं। पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख, 4 पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये, कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये इनाम घोषित है। अभियान में सीआरपीएफ की 2वीं, 223वीं, 227वीं, 165वीं बटालियन एवं कोबरा की 204वीं और 208वीं बटालियन की भूमिका अहम रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now