---Advertisement---

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

On: November 22, 2025 7:28 PM
---Advertisement---

हैदराबाद: तेलंगाना में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। शनिवार को माओवादी संगठन के कुल 37 भूमिगत नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 3 स्टेट कमेटी मेंबर (SCM), 3 डिवीजनल कमेटी मेंबर, 9 एरिया कमेटी सदस्य और 22 पार्टी कमेटी सदस्य शामिल हैं। सरेंडर करने वालों में नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य आज़ाद उर्फ़ अप्पासी नारायण और हिड़मा का सहयोगी मुचाकी सोमादा उर्फ एर्रा भी शामिल है। इन सभी के खिलाफ कुल 1,40,05,000 रुपये का इनाम घोषित था, जो तेलंगाना–दक्षिण बस्तर बेल्ट में उनकी सक्रियता की गंभीरता को दर्शाता है।

सरेंडर कार्यक्रम तेलंगाना पुलिस मुख्यालय में

तेलंगाना पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक के समक्ष सभी नक्सलियों ने औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में से 12 तेलंगाना स्टेट कमेटी से, 23 दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी से, जबकि 2 PLGA के सक्रिय सदस्य बताए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने अपने साथ मौजूद हथियार भी पुलिस को सौंप दिए, जिनमें 1 AK-47 राइफल, 2 SLR, 4 थ्री-नॉट-थ्री राइफल, पिस्तौल एवं अन्य हथियार शामिल हैं।



बड़े नेताओं का सरेंडर: संगठन को सबसे बड़ा झटका

पुलिस के अनुसार हथियार डालने वाले तीन वरिष्ठ नक्सली नेता कोय्याडा संबैया उर्फ आज़ाद, अप्पासी नारायण उर्फ रमेश और मुचाकी सोमादा उर्फ एर्रा का संगठन में बेहद प्रभाव था। संबैया और नारायण क्रमशः 31 और 32 वर्षों से भूमिगत रहकर नक्सल गतिविधियों को संचालित कर रहे थे।

सरेंडर के दौरान आज़ाद ने स्वीकार किया कि वे काफी समय से मुख्यधारा में लौटना चाहते थे और संगठन को इसकी जानकारी देकर ही आए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह बयान माओवादी संगठन के भीतर बढ़ती नाराज़गी और विघटन की ओर इशारा करता है।

हिड़मा की मौत के बाद नक्सलियों का मनोबल गिरा

इस बड़े आत्मसमर्पण को हाल ही में कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन को लगातार मिल रहे बड़े झटकों का परिणाम माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई ने नक्सली नेटवर्क को कमजोर कर दिया है।

पुलिस बोली – मुख्यधारा में लौटने वालों का स्वागत

तेलंगाना पुलिस ने कहा कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम इलाके में शांति और विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

मशहूर पंजाबी युवा सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

गूगल क्रोम यूजर्स सावधान! चोरी हो सकता है आपका प्राइवेट डेटा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वार्निंग

CJI सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश होंगे शामिल

बिहार सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय,तेजस्वी यादव बोले,सीएम नीतीश सिर्फ मुखौटा, इस बार भाजपा कर रही है खेला

ब्रिटेन में बैठे ISIS आतंकी ने केरल के नाबालिग को बनाया निशाना, मां भी आरोपी; बेटे को दिलवा रही थी आतंक की ट्रेनिंग