---Advertisement---

रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में सुदिव्य कुमार सोनू को शिक्षा विभाग का प्रभार, दीपक बिरुआ को निबंधन सौंपा गया

On: August 3, 2025 7:41 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत गंभीर है और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का प्रभार सौंपा है। वहीं, दीपक बिरुवा को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क, तथा सूचना प्रौद्योगिकी व ई-गवर्नेंस विभाग सौंपे गए हैं।

राज्यपाल के आदेश से मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा ने अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि झारखंड विधानसभा का तीसरा मानसून सत्र चल रहा है और मंत्री रामदास सोरेन स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनसे संबंधित विभागीय प्रश्नों, याचिकाओं, विधेयकों और अन्य विधायी कार्यों के देने हेतु अन्य मंत्री को अधिकृत किया गया है।

इस आदेश के अनुसार सुदिव्य कुमार सोनू को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और दीपक बिरुवा को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग दिए गए हैं। रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में यह दोनों मंत्री इन संबंधित विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now